जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति तुमगांव के पर्यावरण प्रेमियों को किया सम्मानित

*जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति तुमगांव के पर्यावरण प्रेमियों को किया सम्मानित*
नगर पंचायत तुमगांव में जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के प्रमुख पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव जी व उनके पूरी युवा शक्ति की टीम को पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे श्रेष्ठ कार्यो के लिए बिरकोनी इंड्रस्ट्रीलिस्ट संघ महासमुंद व माँ चंडी विकास समिति बिरकोनी तथा कुर्मी युवा जागृति संघ महासमुंद द्वारा पर्यावरण संरक्षक सम्मान प्रदान किया गया बता दे पिछले कई वर्षों से जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति तुमगांव के युवा साथियों द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे है जिसमे वृक्ष रोपण ,स्वच्छता अभियान ,जीव जिन्तुओ सरंक्षण आदि अनेक नेक कार्यो के कारण महासमुंद जिले में इस समिति को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सभी सदस्यों ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा आने वाले समय मे पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी नागरिको की जिम्मेदारी है और सभी जनमानस पर्यावरण के लिए जागरूक हो और सभी धर्मप्रेमियों हिंदुओ भाइयों से अपील किया गया कि आने वाले सभी हिन्दू पर्वो पर हम पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण ,स्वच्छता,व पर्यावरण में समाहित सभी जीव जंतुओं की सेवा करे और पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने में अपनी भूमिका निभाए इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल ,महासमुंद पर्यावरण संरक्षक श्री नुरेन चंद्राकर मिशन हमर भूईया से प्रशान्त श्रीवास्तव ,श्री चंद्रकार जी,जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति प्रमुख पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव जी युवा शक्ति के सदस्यगण श्री डोमार पटेल ,रामचंद्र पटेल,राकेश धीवर ,रूपकुमार पटेल,भुपेंद्र कुर्रे ,हेमन्त धीवर आदि उपस्थित रहे