जिला महासमुन्द बसना ब्लाक ग्राम पंचायत भंवरपुर शरमो डोकरी दाई के पावन भुइयां ऐतिहासिक गढ़ में समाजिक आदिवासी समाज भवन में सर्व समाज एस सी एस टी ओबीसी सभी समुदाय के लोग संगठित होकर अपनी हक आरक्षण को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से पुरे भारत देश में यह खबर फैलाई जायेगी आज मिडिया कर्मियों को मंचों बुलाया और पेन से सम्मानित किया गया यह सर्वे समाज एस सी एस टी ओबीसी के आयोजन पदाधिकारियों संरक्षक श्री जगदीश सिदार जी अध्यक्ष सी एल टंडन सचिव रामेश्वर चौहान कोषाध्यक्ष बंदन जांगड़े सहसचिव मकरध्वज बाघ सहसचिव रामजी विश्वकर्मा एवं विशेष सलाहकार परिषद श्री दीलीप राय गुरुजी फगुलाल बरिहा उत्तम सिंह चंन्द्रवंशी उदेराम चौहान रोहिदास चौहान एवं सभी एस सी एस टी ओबीसी के कार्यकर्ता एवं सभी मिडिया से लोकनाथ खूंटे ,जय कुमार सारथी ,शंकर लहरे, संतोष चौहान, बंदन जांगड़े,कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया