रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संचालक गण ने जनहित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी

रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संचालक गण ने जनहित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी
   छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 31 अक्टूबर 2021, "हमर पुलिस - हमर संग" आम जनता के मन में पुलिस के प्रति व्याप्त भय को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित एसडीओपी विकास पाटले एवं टीआई आशीष वासनिक से रक्तदान सेवा समिति सरायपाली छत्तीसगढ़ के संचालक गणों ने मुलाकात कर रक्तदान सेवा समिति के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।    कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रदेश में निःशुल्क रक्तदान की दिशा में कार्यरत संस्था के संस्थापक एवं संचालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। प्रेस को जानकारी पुरूषोत्तम प्रधान, संस्थापक रक्तदान सेवा समिति, सरायपाली छत्तीसगढ़ ने दी। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों को अपने निम्नांकित संपर्क नंबर 9575767968, 9425299565, 9926160046 पर सूचना देने अपील किया है।