एक शरीर 2 सिर-4 हाथ वाले जुड़वा भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया

शिवराम और शिवनाथ के घर वालों के अनुसार शनिवार रात दोनों को तेज बुखार हुआ था। सुबह जब घर वाले इनके कमरे में पहुंचे तो दोनों का निधन हो चुका था। गांव खैंदा में दोनों भाइयों के खुदकुशी कर लेने की चर्चा भी है। दोनों की उम्र 20 वर्ष था। दिसंबर 2001 में जन्मे शिवनाथ और शिवराम शरीर से जुड़े हुए थे। इनके दो धड़, दो सिर, चार हाथ और दो पैर थे। एक साथ ही शिवराम और शिवनाथ अपने सारे काम किया करते थे। चाहे स्कूटर चलाना, नहाना, स्कूल जाना हो दोनों का जुड़ा हुआ शरीर एक साथ काम करते थे। इस वजह से इन्हें दो जिस्म एक जान के नाम पर भी देश और दुनिया में जाना जाता रहा है। मानव शरीर की अनोखी संरचनाओं पर रिसर्च करने वाली कई विदेशी टीमें भी जिले बलौदाबाजार के ग्राम खैंदा आ कर शिवनाथ और शिवराम से मुलाकात कर चुके थे। आज दोनों भाई को उनके गृह ग्राम खैंदा के मुक्ति धाम में मुख अग्नि देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।