शिक्षक समस्या निवारण शिविर 31 अक्टूबर को विकास खंड कसडोल में

शिक्षक समस्या निवारण शिविर 31 अक्टूबर को विकास खंड कसडोल में

 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 28 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड मुख्यालय कसडोल में 31 अक्टूबर को शिक्षक समस्या निवारण आयोजित किया गया है। यह शिविर गुरू घासीदास उ.मा.विद्यालय के प्रांगण में सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग के अधिकारी सहित स्थानीय स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शिक्षकों की समयमान वेतनमान, पदोन्नति, स्वत्वों का भुगतान, वरिष्ठता सूची, जीपीएफ आदि समस्याओं का निपटारा किया जायेगा। जिला शिक्षाधिकारी सी.एस. ध्रुव ने शिविर का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का निदान कराने की अपील शिक्षकों से की है।