12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र टिकेश वैष्णव को द्वितीय किश्त के रूप में उनके पिता को 5 लाख रूपये का चेक प्रदान
छत्तीसगढ़ महिमा मुंगेली। 28 अक्टूबर 2021, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू की अनुशंसा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित 12 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र टिकेश वैष्णव को उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृत किए है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू और कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट कार्यालय में टिकेश वैष्णव को द्वितीय किश्त के रूप में उनके पिता शिवकुमार वैष्णव को 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान अध्यक्ष श्री साहू ने टिकेश वैष्णव के पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, तहसीलदार मायानंद चंद्रा, जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी और नागेश उपाध्याय उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि टिकेश वैष्णव को 2020 में प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है।