महासमुन्द 28 अक्टूबर 2021/ जिला पंचायत महासमुन्द के तत्वाधान में शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक रोजगार मेला जनपद पंचायत बसना में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सिक्योरिटी सेवा, भारतीय जीवन बीमा, इलेक्ट्रीकल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।