लोक सेवा केन्द्र बागबाहरा में ऑपरेटर के रिक्त 01 पद के लिए आवेदन 16 नवम्बर तक आमंत्रित


महासमुन्द 28 अक्टूबर 2021/ सूचना प्रौद्योगिकी तहसील कार्यालय बागबाहरा में लोक सेवा केन्द्र में ऑपरेटर के रिक्त 01 पद के लिए जिले के इच्छुक पात्र आवेदकों से 16 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि के पूर्व कार्यालय कलेक्टर, महासमुन्द जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्र 22 (सी.जी.स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुन्द के पते पर भेज सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महासमुन्द जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्र 22 से सम्पर्क किया जा सकता है।