छ.ग.महिमा के संपादक संवाददाताओं ने टेका मत्था गुरूगद्दी गिरौदपुरी धाम में
गिरौदपुरी धाम/कसडोल। 1अक्टूबर 2021, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक श्रवण कुमार जिले जांजगीर चांपा बलौदाबाजार के सघन दौरे में रहें।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच तपो भूमि के मुख्य गुरूगद्दी जोड़ा जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद ली।
प्रदेश स्तर भ्रमण जन सम्पर्क में संपादक श्रवण कुमार विभिन्न स्थानों के अपने प्रेस के जिला ब्यूरो चीफ,संवाददाता और ग्रामीण जनों से रूबरू हुए।
जिले जांजगीर चांपा में केबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार की आवागमन पर स्वागत कार्यक्रम में सतनाम गुरूद्वारा भवन नटराज चौंक शिवरीनारायण में और जांजगीर चांपा के शारदा मंगलम भवन में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए। उसके बाद जिले बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ कसडोल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मिल कर जन समस्याओं गतिविधियों को लेकर विशेष चर्चा किया। साथ में सुकदेव प्रसाद बंजारे संवाददाता आरंग धरसीवां और बिलाईगढ़ संवाददाता मंजीत कुमार जांगड़े, जांजगीर चांपा जिले के ब्यूरो चीफ विनोद कुमार, जैजैपुर संवाददाता राजेंद्र कुमार जांगड़े, महासमुंद जिले के ब्यूरो चीफ शंकर लहरे, भटगांव संवाददाता योगानंद प्रेमी, अकलतरा संवाददाता धना राम रात्रे, जांजगीर चांपा संवाददाता संत कुमार धैर्य, अवध राम नारंग उपस्थित रहे थे।