जिला चिकित्सालय में मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस
बिलासपुर/मुंगेली छत्तीसगढ़ महिमा। 24 सितंबर 2021, आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया और योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.ए एस मांझी, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश कुमार खैरवार सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी कियोस्क आपरेटर एवं आयुष्मान मित्र उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत पखवाड़ा 15 सितम्बर से मनाया जा रहा है।
यह पखवाडा 30 सितम्बर तक चलेगा।