प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी गैंग रेफ पीड़िता थाना नवागढ़ मामले में महिला को न्याय दिलाने में सफल

प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी गैंग रेफ पीड़िता थाना नवागढ़ मामले में महिला को न्याय दिलाने में सफल
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बेमेतरा। 23 सितंबर 2021, शांत माने जाने वाले जिले बेमेतरा के नवागढ़ थाना और ब्लॉक में महिला अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।
यह कहना हैं दिनेश चतुर्वेदी प्रदेशाध्यक्ष भीम रेजिमेंट का। जिस विधान सभा क्षेत्र नवागढ़ का विधायक एवं  संसदीय सचिव अनुसूचित जाति का हो और उसी क्षेत्र में उनके समाज के महिला व लड़कियों के साथ हत्या और गैंग रेफ होना आज दुर्भाग्य जनक बात है।
विगत दिनों इसी माह सितंबर में भीम रेजिमेंट के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने गैंग रेफ पीड़िता के केश को तत्काल संज्ञान में लेकर महिला को न्याय दिलाने में सफल सफल हुए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजलाल बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद गायकवाड़, विनोद नवरंगे, मनोज नवरंगे व अन्य भीम रेजिमेंट के सहयोगी पदाधिकारी गण नवागढ़ थाने के समक्ष पीड़िता के साथ मौजूद रहे थे।

*हर ओ मजबूर व्यक्ति मेरा है और मैं उसके साथ हु।*
*हर अपराध से घृणा करता हु और हर अपराधी के मैं खिलाफ हु।।*
 By दिनेश चतुर्वेदी