मंत्री रूद्रकुमार के जांजगीर चांपा जिले आगमन परनिरीक्षण में पहुंचे गुरू प्रवक्ता डॉ.एम.के. कौशल


मंत्री रूद्रकुमार के जांजगीर चांपा जिले आगमन पर
निरीक्षण में पहुंचे गुरू प्रवक्ता डॉ.एम.के. कौशल
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 24 सितंबर 2021, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के वंसज गिरौदपुरी धाम गुरू गद्दी नशीन केबीनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन जगतगुरू रूद्र कुमार जी के जिले जांजगीर चांपा के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षण के लिए डॉ.एम.के.कौशल गुरु प्रवक्ता नगर पंचायत शिवरीनारायण के सतनामी समाज के गुरूद्वारा पहुंच सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिए। 
कल 25 सितंबर 2021को गुरू रूद्रकुमार कैबिनेट मंत्री की जांजगीर चांपा के विभिन्न कार्यक्रम को लेकर विशेष आगमन होने जा रहा हैं। जिसमें शिवरीनारायण के सतनाम समाज के ऐतिहासिक गुरूद्वारा जन आस्था विश्वास का केन्द्र बिन्दु नटराज चौंक,और केरा चौंक, राछा, सेमरा, नवागढ़ मुख्य मार्ग चौंक पर मंत्री जी की आगमन पर भव्य स्वागत सतनामी समाज और सर्व समाज आम जनता द्वारा जोर शोर करने तैयारी की जा रही हैं। जिनकी व्यवस्था सुरक्षा को लेकर मंत्री जी के गुरू प्रवक्ता डॉ.एम.के. कौशल आज 24 सितंबर को एक दिन पहले स्थलों की जायजा लेने पहुंचे हैं।
26 सितंबर को शारदा मंगलम भवन जांजगीर चांपा में सतनाम धर्म की सभा सम्मेलन भी आयोजित किया गया हैं। जिसमे गुरू रूद्रकुमार कैबिनेट मंत्री सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान विभिन्न गतिविधियों को लेकर समाज को संबोधित कर एकजुटता होने की मूलमंत्र देंगे। कार्यक्रम स्थलों के जायजा में गुरू प्रवक्ता डॉ.कौशल के साथ जिलामहंत छबि लाल रात्रे,प्रदेश संयोजक सरोज सारथी,जिलाध्यक्ष गजानन्द जांगड़े, ह्रदय अनन्त,विक्की सिंह, हरवंश कुर्रे, पीताम्बर भारद्वाज, शैलेन्द्र टण्डन, वीरेंद्र टण्डन सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत समाज के लोग उपस्थित रहे थे।