कौशल विकास एवं उद्यमिता के तहत सिलाई - कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्राओं को मिला कौशल प्रमाण पत्र
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा। 24 सितंबर 2021,
शासकीय कन्या पालिटेक्निक रायपुर द्वारा संचालित भारत सरकार कौशल विकास उद्यमिता के सिलाई- कढ़ाई का प्रशिक्षण न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा के सी.एस.आर.विभाग के सहयोग से संचालित ग्राम कुकुरदी के सिलाई - कढ़ाई प्रक्षिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षित छात्राओं को श्रीमती अम्मर बाई जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत कुकुरदी के मुख्य आतिथ्य में कौशल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले 15 प्रशिक्षित छात्राओं में कु.प्रिति ध्रुव, कु.तनु यादव, कु.लक्ष्मी ध्रुव, कु.ईश्वरी महेन्द्र, कु रोहणी साहू, कु. हुलसी ध्रुव, धनेश्वरी निषाद, कु.मोनिका सेन, तुनेश्वरी सेन, कु. गीतिका ध्रुव, सीमा देवांगन, कु. लक्ष्मी साहू, कु. दुकलहीन यादव, कु जीत्तु ध्रुव, एवं सीता ध्रुव आदि हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सी एस आर विभाग के सीनियर मैनेजर चन्द्रशेखर उपाध्याय आशीर्वाचन स्वरूप अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षित होकर कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त करना ही काफी नहीं है बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर बनना भी है।आने वाले समय में शासन की ओर से सिलाई - कढ़ाई महत्त्वकांक्षी योजना के तहत लघु उद्योग के रुप में स्थापित होने से महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलना संभावित है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम कुकुरदी, रिसदा एवं ढनढनी के महिलाओं को प्राथमिकता के साथ प्रशिक्षण देने की योजना है ताकि स्वरोजगार अपनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें। कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व आयोपार्जन एवं स्वरोजगार के लिए ब्युटिशियन प्रशिक्षण, सिलाई - कढ़ाई, स्पोकन इंग्लिश, तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएं संचालित है, इन कक्षाओं में प्रवेश लेकर युवतियां एवं महिलाएं लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थनवार वर्मा, डोमार साहू, प्रशिक्षिका,श्रीमती उषा साहू, पंच डॉ महेंद्र वर्मा, कु. ममता वर्मा उपस्थित थे।