गुरु अमरदास बाबा जयंती एवं दिव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव, चौका मंगल भजन कार्यक्रम भण्डारपुरी धाम में शामिल हुए : गुरू खुशवंत साहेब

गुरु अमरदास बाबा जयंती एवं दिव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव, चौका मंगल भजन कार्यक्रम भण्डारपुरी धाम में शामिल हुए : गुरू खुशवंत साहेब 
    आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जुलाई 2025,
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पावन भण्डारपुरी धाम में धर्मगुरु बालदास साहेब के सानिध्य में आयोजित गुरु अमरदास बाबा जी की जयंती एवं दिव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव, चौका मंगल भजन कार्यक्रम में शामिल हुए गुरू खुशवंत साहेब विधायक आरंग एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन। उन्होंने बालब्रम्हचारी,सतधारी, तपस्वीगुरू, आध्यात्मगुरू गुरु अमरदास बाबा जी को स्मरण कर गुरुद्वारा में गुरुगद्दी की पूजा - अर्चना की एवं शेतखाम में पालो चढ़ाकर समस्त मानव समाज के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान परम पूज्य पिता श्री धर्मगुरू बालदास साहेब व बड़े भ्राता गुरू सोमेश साहेब का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारपुरी धाम में उपस्थित संत समाज के लोगों  को सतनाम गुरु प्रसादी वितरण कर शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर गुरु माता प्रवीण माता, गुरु ढालदास साहेब, सत्तधारी गुरु सोमेश बाबा, गुरु सौरभ साहेब सभापति जिला पंचायत रायपुर, दीदी लेमिक्षा गुरु डहरिया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिल्दा सहित समस्त दिवान परिवार, राजमहंत,जिलामहंत, सेक्टरमहंत,भंडारी, छड़ीदार एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना छ.ग. के पदाधिकारी - कार्यकर्ता, सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार के सदस्य, संत समाज सहित अपार जनसमूह अधिक संख्या में उपस्थित रहें।