शेयर मार्केट में दोगुना रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी: कसडोल पुलिस ने गिरोह के 6 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2025, थाना कसडोल पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 02 वर्षों में रकम दोगुनी लौटाने का झांसा देकर रायगढ़,महासमुंद, कसडोल,लवन,गिधौरी, शिवरीनारायण सहित कई क्षेत्रों के लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।गिरफ्तार आरोपियों में अनीता साहू, कुसुम रानी साहू, अनिल शंकर साहू, रामनारायण साहू (बिलारी),जानकी साहू व देवनारायण साहू शामिल हैं, जिन्हें कांकेर और कसडोल क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पुलिस अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है,जिनमें शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू भी शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि ठगी की रकम से आरोपियों ने लगभग 1.75 करोड़ कीमत की 70 हेली मशीनें खरीदीं, और सोनाखान, चंदखुरी, शिवरीनारायण आदि में कई एकड़ जमीन का भी सौदा किया। पुलिस ने 81,000 नगद, 01 मोटरसाइकिल, 01 ब्रेजा कार, बैंक खाता, एटीएम व अन्य दस्तावेज भी जब्त किया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष अनुसंधान टीम गठित कर आरोपियों की संपत्ति कुर्की, डीमैट व ई-वॉलेट खातों की जांच तथा साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस गिरोह द्वारा निवेश के नाम पर ठगा गया हो, तो तत्काल थाना कसडोल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें।प्रकरण की विवेचना जारी है।