महादेव कावरे संभागायुक्त रायपुर से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक,सह संपादक ने किया सौजन्य मुलाकात

महादेव कावरे संभागायुक्त रायपुर से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक,सह संपादक ने किया सौजन्य मुलाकात  
     रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 जुलाई 2025, छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से प्रकाशित छत्तीसगढ़ महिमा प्रेस के संपादक श्रवण कुमार,सह संपादक विष्णु कोसरिया ने रायपुर के संभागायुक्त महादेव कावरे से कार्यालय में गत दिनों सौजन्य मुलाकात किया। संभाग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा कर छत्तीसगढ़ महिमा पत्रिका का अंक को भेंट किया। संभाग आयुक्त श्री कावरे ने हर संभव मदद करने की बात कहते हुए आश्वासन दिया। साथ ही पत्रिका में उनके संभाग से जुड़े और शासन प्रशासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को संग्रहित कर समाचार को नियमित प्रकाशित कर जनहित में आम जनता के बीच प्रचार - प्रसार करने में सफलता हासिल पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।