पत्रकार सम्मान समारोह के नाम में अवैध चंदा वसूली को लेकर बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने किया आमजनों को सतर्क

पत्रकार सम्मान समारोह के नाम में अवैध चंदा वसूली को लेकर बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने किया आमजनों को सतर्क
    बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जून 2025, जिले में फर्जी पत्रकारों द्वारा ठगी और अवैध चंदा वसूली किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। स्वयं को पत्रकार बताकर और बलौदाबाजार प्रेस क्लब का नाम लेकर कुछ संदिग्ध लोग गांव-गांव घूमकर पत्रकार सम्मान समारोह  आयोजन के नाम पर आम लोगों, दुकानदारों और अधिकारियों से जबरन चंदा वसूल रहे हैं। इन लोगों की गतिविधियों पर जब संदेह हुआ तो कई लोगों ने इसकी जानकारी बलौदाबाजार प्रेस क्लब तक पहुंचाई। पड़ताल में यह सामने ने आया कि जिन लोगों द्वारा पत्रकार संगठन और प्रेस
           दो ग्रामीणों ने की ठगी की शिकायत
 राजकुमार साहू और पैजनी निवासी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 18 जून 2025 को 02 अज्ञात व्यक्ति काले रंग की कार में उनके पास आए। उन्होंने अपने आपको बलौदाबाजार पत्रकार संगठन का सदस्य बताया और कहा कि वे /'पत्रकार सम्मान समारोह" के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन लोगों ने डराने-धमकाने की कोशिश की और क्रमश: 3100 व 2100 की ठगी कर ली। 
साथ ही उन्होंने जनवादी पत्रकार संगठन नामक किसी संस्था की रसीद भी दी, जिस पर राष्ट्रीय कार्यालय - ग्वालियर और प्रदेश कार्यालय रायपुर लिखा हुआ था। लेकिन जब इस संस्था की सच्चाई पत्ता की गई तो सामने आया कि इस नाम से न तो कोई मान्य संगठन क्षेत्र में कार्यरत है और न ही उसका कोई वैध कार्यालय मौजूद है। क्लब के नाम का उल्लेख करके वसूली की जा रही है, वे वास्तव में किसी भी मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन या बलौदाबाजार प्रेस क्लब के सदस्य नहीं हैं।
 बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आमजन को आगाह किया है कि वर्तमान में बलौदाबाजार प्रेस क्लब द्वारा किसी भी प्रकार के पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों द्वारा सम्मान समारोह के नाम पर राशि एकत्र की जा रही है, उनका क्लब से कोई संबंध नहीं है।