राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान: देश भर से 700 से ज्यादा नामांकन, बेमेतरा के 4 शिक्षक हुए सम्मानित

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान: देश भर से 700 से ज्यादा नामांकन, बेमेतरा के 4 शिक्षक हुए सम्मानित
बेमेतरा जिले में आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25 में राज्यभर के 155 नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया
    बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 मई 2025,
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवाचारी गतिविधियां समूह भारत देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है। इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का आयोजन शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एससीईआरटी में आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ से 155 शिक्षक-शिक्षिकाओ का सम्मान हुआ।
       इनको किया गया सम्मानित
इस भव्य कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के चार नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसमें विकास खंड बेमेतरा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी से देवेंद्र कुमार साहू, विकासखंड नवागढ़ से शासकीय प्राथमिक शाला घठोली की नवाचारी शिक्षिका यामिनी बर्मन, विकासखंड बेरला से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवनारा की नवाचारी शिक्षिका अंजुम खान, विलासखंड साजा से शासकीय प्राथमिक शाला गर्रा की नवाचारी शिक्षिका अर्पणा शर्मा को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।
       इनका सहयोग प्राप्त हुआ
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अन्य राज्यों के शिक्षकों को डाक पते पर पुरूस्कार सामग्री पोस्ट की जाएगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित कोरबा जिला टीम से जगजीवन कैवर्त्य श्रीकांत सिंह एवं अजय कोशले आदि का सतत सहयोग प्राप्त हुआ।
   अन्य राज्य के शिक्षकों का भी हुआ चयनइस समूह से जुड़े सभी टीम मेंबर शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक है। जो सरकारी विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आपस में जुड़कर अतिरिक्त प्रयास कर रहे है। ये 2017 से लगातार प्रयासरत है एवं पिछले 4 वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इस कार्यक्रम की पूरी योजना, क्रियान्वयन, संचालन एवं समस्त व्यय इन शिक्षको द्वारा ही किया जाता रहा है। समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2024 में होना था। पर स्थानीय चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था। इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। पूरे देश से 700 से भी अधिक नॉमिनेशन हुए प्राप्तसर्वप्रथम इसके लिए वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्क्रूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं। जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थितइस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जेपी रथ अपर संचालक एससीईआरटी, डॉ.बी.रघु सहायक संचालक एससीईआरटी, बीएल देवांगन डाईट प्राचार्य, डा एस के जैन डाईट रायपुर, के के साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थति रहे।