जिले की सड़कों का कायाकल्प करने 143 करोड़ रूपये की मिली नवीन स्वीकृति: मंत्री लखनलाल देवांगन

जिले की सड़कों का कायाकल्प करने 143 करोड़ रूपये की मिली नवीन स्वीकृति: मंत्री लखनलाल देवांगन 
   कोरबा के 07 वार्डो को दी साढे़ 68 लाख रूपये के नवीन विकास कार्यो की सौगात किया गया भूमिपूजन
    कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 मई 2025,
लखनलाल देवांगन मंत्री श्रम उद्योग तथा वाणिज्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिले की सड़कों के निर्माण एवं उनका कायाकल्य करने हेतु जिला खनिज न्यास मद से 143 करोड़ रूपये की नवीन स्वीकृति प्रदान किए गए हैं। जिसमें कोरबा विधानसभा क्षेत्र में 35 करोड़ रूपये से बनने वाली सड़कें भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा व कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विगत 14-15 महीनों के दौरान लगभग 400 करोड़ रूपये के विकास स्वीकृत किए जा चुके हैं।जिनमें से अनेकों कार्य प्रगति पर हैं,वहीं अनेकों कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा जिले का तेजी से विकास हो रहा है मैंं भरोसा दिलाता हूं कि कोरबा के विकास में धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उक्त बातें मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 11 संजय नगर में आयोजित विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 01, 05, 07, 09, 11 एवं 13 में 68 लाख 30 हजार रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाने हैं। संजय नगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया,वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिए गए अपने उद्बोधन में मंत्री लखनलाल देवांगन ने आगे कहा कि कोरबा जोन के 09 वार्डो में 86 लाख रूपये के कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे,वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 23 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की घोषणा की थी, जिनमें से लगभग 04 करोड़ रूपये के विकास कार्य कोरबा जोन के वार्डो के लिए थे। उन्होने कहा कि कोरबा का तेजी से विकास हो रहा है तथा आश्वस्त करता हूँ कि कोरबा के विकास में किसी प्रकार का अवरोध की स्थिति निर्मित नहीं होने दिया जाएगा।
जन हितैषी योजनाओं से लोगों को पहुचांया जा रहा लाभ:मंत्री श्री देवांगन
इस मौके पर लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे डॉ.रमन सिंह ने दर्जनों जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया था किन्तु पूर्ववर्ती सरकार ने इन योजनाओं को बंद कर दिया था।
प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में पुनः हमारी सरकार बनी तथा इन जन हितैषी योजनाओं को पुनः चालू कर आज इन योजनाओं का लाभ लाखों लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी थी कि प्रदेश की माताओं - बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह उनके खाते में डालें जाएंगे,आज महतारी वंदन योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है तथा माताओं-बहनों को प्रतिमाह उनके खाते में 1000 रूपये भेजा जा रहा है। इसी प्रकार किसानों के हित में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं तथा समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर उन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
विगत 15 माह में कोरबा के विकास को मिले नए आयाम:महापौर संजूदेवी राजपूत
इस अवसर पर महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में हमारी सरकार बनते ही कोरबा के विकास को नए आयाम मिले हैं। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव एवं कोरबा के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का लगातार मार्गदर्शन,सहयोग व आशीर्वाद कोरबा के विकास के लिए मिल रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप कोरबा में अब तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, आमजनता की मांगें पूरी हो रही हैं, उनकी समस्याएं दूर हो रही हैं।
      इन विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
 जिन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
उनमें वार्ड क्र. 01 अंतर्गत शास.उ.मा.वि. कोरबा में 06 लाख 30 हजार रूपये की लागत से साईकिल स्टैण्ड निर्माण, वार्ड क्र 05 अंतर्गत इंदिरा नगर में 05 लाख रूपये की लागत से पण्डाल एवं मुक्तिधाम निर्माण, वार्ड क्र. 05 बुधिया पेट्रोल पम्प से गांधी चौक मंदिर तक 25 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण, वार्ड क्र. 07 अंतर्गत नवनीत रजक घर के पास 07 लाख रूपये की लागत से चबुतरा निर्माण, वार्ड क्र. 09 अंतर्गत इमलीडुग्गू में 05 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत व नवीनीकरण कार्य, वार्ड क्र. 11 अंतर्गत संजय नगर उप स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक भवन के पीछे तक 10 लाख रूपये की लागत से नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण तथा वार्ड क्र. 13 अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से वृद्धजनों हेतु सियान सदन का निर्माण कार्य शामिल हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पार्षद नरेन्द्र देवांगन,युगल कैवर्त, रूबी देवी सागर,सुषमा साहू, सुलोचना यादव, उपेन्द्र पटेल, राधा महंत, प्रभा टीकम राठौर, ईश्वर पटेल, धनश्री साहू, मुकुंद सिंह कंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, कोरबा मण्डल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, नरेन्द्र पाटनवार,राकेश नागरमल अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, सुफल दास महंत, टीकम राठौर, के.डी.वैष्णव, नीमेश्वरी पटेल, धनबाई यादव, रामशंकर साहू, अनिल यादव, प्रकाश राठौर, निगम के जोन कमिश्नर विनोद कुमार शांडिल्य, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, उप अभियंता अश्वनी दास सहित अधिक संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहें।