मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़े कई बड़े वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने हम ही संवारेंगे नारे के साथ जनता से समर्थन की अपील की है।
नगर विकास को मिली प्राथमिकता
भाजपा के संकल्प पत्र में नजूल भूमि में बसने वाले लोगों को भू-स्वामी बनाने, पीएम आवास योजना के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करने और नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को वैध करने का वादा किया गया है। साथ ही, बिजली बिल और अन्य कर भरने वाले नागरिकों को आवास निर्माण की पात्रता देने की बात भी कही गई है।
महिलाओं और छात्रों के लिए योजनाएं
भाजपा की नगर सरकार ने महिलाओं के नाम दर्ज संपत्तियों पर 25% कर छूट देने और पिंक टॉयलेट निर्माण करने का वादा किया है। वहीं, छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए विद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने, मुफ्त वाई-फाई और लाइब्रेरी की सीटें बढ़ाने जैसी योजनाएं भी घोषित की गई हैं।
युवाओं और व्यापारियों को राहत
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सड़क पर व्यापार करने वालों को ₹30,000 की वित्तीय सहायता देने और व्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करने की घोषणा की गई है। साथ ही, शहर में एक वृहद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और व्यवस्थित पार्किंग स्थलों के निर्माण का संकल्प लिया गया है।
भाजपा ने सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए स्क्रीनिंग केंद्र खोलने और प्रत्येक मरीज को पहचान पत्र देने की घोषणा की है। इसके अलावा, हर घर में स्वच्छ जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, फुटपाथ सुधार और प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया गया है।
मुंगेली के लिए विशेष योजनाएं
मुंगेली शहर के विकास के लिए आगर नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण, चौपाटी और पार्किंग व्यवस्था, खेल मैदानों का विकास, नवीन कन्या विद्यालय की स्थापना और कैंसर हॉस्पिटल निर्माण जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है।
शैलेष पाठक को अध्यक्ष बनाने की अपील
भाजपा ने जनता से अपील की है कि वे नगर पालिका चुनाव में भाजपा के सरल, ईमानदार और शिक्षित प्रत्याशी शैलेष पाठक को अध्यक्ष पद पर विजयी बनाएं और कमल के निशान पर वोट दें। भाजपा के इस संकल्प पत्र के बाद चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। अब देखना होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा जताती है और मतदान में किसे समर्थन देती है।