ग्राम पंचायत सोनादह से श्रीमती सीमा गोविंदा खूंटे नव निर्वाचित सरपंच बनी
बम्हनीडीह (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 फरवरी 2025,
जिले जांजगीर - चाम्पा के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत जय मां गौटीन दाई की पावन धारा ग्राम पंचायत सोनादह की नवनिर्वाचित सरपंच सीमा गोविंदा खूंटे की ऐतिहासिक जीत से गांव में ख़ुशी का माहौल हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत सोनादह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महिला मुक्त हुई। जिसमें आश्रित ग्राम डभरा खुर्द भी शामिल हैं अन्य वर्गों के लिए आरक्षित होने पर आश्रित ग्राम डभरा खुर्द से ही सरपंच लगातार निर्वाचित होते रहें हैं। इस बार श्रीमती सीमा गोविंदा खूंटे ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे गांव में विजयी रैली निकल कर गांव का भ्रमण कर गांव के सभी लोगों से मिलकर जन आशीर्वाद के लिए आभार जताया। उनकी विजय रैली में ग्रामवासियों की जन सैलाब उमडा और श्रीमती सीमा गोविंदा खूंटे जिंदाबाद की नारे गुंजते रहें।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास बाबा जी और गांव के प्राचीन इष्टदेव जय मां गौटीन दाई मंदिर की पूजा - अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जिसमें सीमा गोविंदा खूंटे सरपंच ग्राम पंचायत सोनादह व पंच प्रतिनिधि सहित समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे। सीमा गोविंदा खूंटे कहा कि शासन - प्रशासन की महत्वकांशी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। गांव का विकास और जनहित कार्य मेरी पहली प्रथमिकता होगी।