मुंगेली जिले के नेवासपुर में कपड़ा व्यापारी भोलाराम सप्रे की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

अरविंद बंजारा, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नेवासपुर में लगभग 7 बजे रात को कपड़ा व्यापारी भोलाराम सप्रे की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे उनकी दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना रात करीब 7 बजे की बताई जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ या फिर किसी अज्ञात कारण से आग लगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

रात के अंधेरे में भड़की आग, दुकान में मची अफरा-तफरी
रात के करीब 7 बजे जब पूरा परिवार खाना खा रहे थे, तभी अचानक भोलाराम सप्रे की दुकान से धुआँ उठता दिखा। जैसे ही कुछ ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और आसपास के लोगों को बताया। आग तेजी से फैल रही थी, जिससे दुकान में रखे कीमती कपड़े और अन्य सामान जलने लगे। ग्रामीणों और परिवार ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया। फिलहाल आग में काबू पा लिया गया है।

        कपड़ा व्यापारी भोलाराम सप्रे का बयान
घटना से आहत कपड़ा व्यापारी भोलाराम सप्रे ने बताया कि उनकी दुकान में लगभग ढाई लाख से अधिक का सामान रखा था, जिसमें महंगे सूट, साड़ियाँ, बच्चों के कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स और अन्य वस्त्र शामिल थे। उन्होंने कहा,हमने बहुत मेहनत करके इस व्यापार को खड़ा किया था। यह हमारे जीवन-यापन का साधन था, लेकिन आग ने सब कुछ खत्म कर दिया। अब हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। मेला नजदीक होने के कारण समान की ज्यादा खरीदारी किया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद नेवासपुर पंचायत के पत्रकार अरविंद बंजारा सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक मौके पर पहुँचे। उन्होंने भोलाराम सप्रे को ढांढस बंधाया और प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। पुलिस को सूचना दिया गया है, स्थानीय पुलिस, और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

       ग्रामीणों ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग
इस हादसे से गाँव के अन्य दुकानदारों और व्यापारियों में भी चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भोलाराम सप्रे को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नेवासपुर में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे ऐसी घटनाओं के दौरान भारी नुकसान होता है।

                   क्या हो सकते है आगे 
इस मामले में मुंगेली जिला प्रशासन पीड़ित व्यापारी को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे। सरकार की आपदा राहत योजना के तहत आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सकती है, अगर रिपोर्ट में आग लगने का कारण प्राकृतिक या असामान्य पाया जाता है, तो सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा सकती है। नेवासपुर के कपड़ा व्यापारी भोलाराम सप्रे की दुकान में लगी आग ने उनके जीवन भर की पूँजी को पल भर में राख कर दिया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ित व्यापारी को कितनी राहत मिलती है।