कुसुम प्लांट हादसा: साइलो हटाया गया, उप मुख्यमंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 
मुंगेली । छत्तीसगढ़  महिमा । जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में हुए साइलो हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में बड़ी प्रगति हुई है। क्रेन की मदद से भारी साइलो (कंटेनर) को हटा लिया गया है। इस हादसे में चार मजदूर टैंक के गिरने से दब गए थे।।उप मुख्यमंत्री अरुण साव घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज और सुरक्षित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।