कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लबेद में मितानिन दिवस

धनंजय जांगडे रिपोर्ट 28 नवंबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लबेद में मितानिन दिवस मनाया गया जहाँ मितानिनों को साड़ी वितरण किया गया और ब्लॉक समन्वयक ने कहा कि मितानिन का कार्य सराहनीय एवं सर्वश्रेष्ठ होता है मितानिन हमेशा गांव में सेवाएं देते है जिसमे सरपंच चैतिन बाई सिदार पति सम्मेलाल सचिव गंगा साहू ब्लॉक समन्वयक मनहरण पटेल रोजगार सहायक राजू पटेल पवन पटेल मितानिन प्रशिक्षिका सोनिया कंवर ,राजरानी गोड़ ,चन्द्रिका बाई,सुमित्रा बाई, केवराबाई ,तारा एवं ,कुमारी बाई मितानिन उपस्थित रहे!