कोरबा - *सड़कों के गड्ढों से तो लोग परेशान थे ही, अब उड़ती धूल से भी बढ़ने लगी सांस की बीमारी

धंनजय जांगडे रिपोर्ट 16 नवंबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा उरगा में पहले ही सड़कों पर हुए गड्ढों से परेशान थे। अब बारिश थमने के बाद सड़कों से उड़ रही धूल ने उनकी और मुसीबत बढ़ा दी है। वाहन के पीछे चलने वाले बाइक सवारों को सबसे ज्यादा इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। धूल के इंफेक्शन के चलते लोगों में सांस की तकलीफें बढ़ रही है।

इसके बाद बारिश से पूरे बरबसपुर से पहांद तक की सड़कें उखड़ गईं। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। गड्ढे इतने हो गए कि उरगा को पार करने में पहले जहां करीब 10 मिनट लगते थे वहीं अब 30 मिनट लग जाते हैं।

बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने से वह सड़क पर जमा हो गया। और उसके साथ आई मिट्टी भी सड़क पर ही थम गई। जो अब उस सड़क से गुजरने वाले वाहनों की पहिए से गुबार के रूप में उड़ रही है। जिससे निकला मुश्किल हो गया है। लोग धूल से बचने स्कार्फ बांध बाइक चला रहे हैं। दुकानदार भी धूल से परेशान है। दुकानदारों ने कहा कि धूल के कारण दुकान का सारा सामान खराब हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इसका निराकरण करें।