मनेंद्रगढ़ में तहसीलदार को थप्पड़ मारने वाला व्यापारी गिरफ्तार,शहर में मचा हड़कंप,थप्पड़ कांड ने प्रशासन को किया अलर्ट

प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा,हंगामा के बीच हुआ व्यापारी की गिरफ्तारी
मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 दिसंबर 2024, मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा इलाके में गत दिनों शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ एक अप्रत्याशित घटना हुआ। अतिक्रमण हटाने के निर्देशों से नाराज एक व्यापारी नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया था।
क्या हुआ था अतिक्रमण हटाने का अभियान मौके पर?
तहसीलदार और उनकी टीम 01 सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे थे। तभी मौहारपारा इलाके में अभियान के दौरान नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर रखे गए सीमेंट शीट्स को हटाने का आदेश दिया गया। व्यापारी नितिन अग्रवाल ने शीट हटाना शुरू कर दिया था,लेकिन तहसीलदार के सख्त निर्देशों पर वह भड़क गया। विवाद बढ़ने पर नितिन ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच भी की।
सिटी कोतवाली थाने पुलिस ने कैसे संभाला स्थिति?
इस घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। तहसीलदार ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय प्रतिक्रिया और प्रशासन का रुख
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग इस मामले पर बंटे हुए हैं। कुछ लोग प्रशासनिक सख्ती को जरूरी मान रहे हैं, तो वहीं व्यापारियों का कहना है कि अभियान के दौरान संवाद की कमी है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं अभियान को नहीं रोक सकतीं। बहरहाल यह घटना प्रशासन और व्यापारियों के बीच बेहतर संवाद की आवश्यकता को रेखांकित करते है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को संयम और संवाद के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।