अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। प्रमोद शर्मा, जिसे तस्करों के बीच 'गुरूजी' के नाम से जाना जाता था, लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय था और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में मुंगेली जिले की साइबर सेल और जरहागांव थाना की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद अर्टिगा गाड़ी में कुछ लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए मुंगेली की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी से 46 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की और अपचारी बालक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने गैंग के मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा का नाम बताया, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के लोधीपुर गांव का निवासी है। मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम उत्तर प्रदेश के बनारस रवाना की। टीम ने गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र में छापा मारकर प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया और मुंगेली लाकर पूछताछ की। पूछताछ में प्रमोद शर्मा ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी का अपराध स्वीकार किया, जिसमें बिलासपुर और जांजगीर-चाम्पा जिले शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद प्रमोद शर्मा को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्यवाहियां जारी रखने का संकेत दिया गया है। कार्यवाही में शामिल अधिकारी इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि अफरोज अली, और साइबर सेल से आरक्षक हेमसिंह ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई।