धनंजय जांगडे रिपोर्ट 4 अक्टूबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा बरपाली .पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले परम आदरणीय श्री प्रदीप महतो जी का आज सुबह 5 बजे कोरबा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वे पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ थे। आदरणीय प्रदीप महतो जी पी कॉन्वेंट हाई स्कूल बरपाली के प्रबंधक होने के साथ ही प्रगतिशील जायसवाल (कलार) समाज के पूर्व सचिव रह चुके हैं। वे अपना देह दान कर चुके हैं।
उनका अंतिम दर्शन बरपाली सिंचाई कॉलोनी स्थित निज निवास में 8 बजे से होगा।
उनके निधन से जायसवाल समाज के साथ साथ ग्रामीण पत्रकारिता का एक अध्याय खत्म हो