धनंजय जांगडे रिपोर्ट 11 अक्टूबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा बरपाली सांसद ज्योतसना चरण दास महंत अपने पुत्र सूरज महंत के साथ मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मुख्य मंदिर पहुँच कर मड़वारानी माता के सामने आरती कर मत्था टेका एवं मंगल कामना के आशीर्वाद मांगा सांसद ज्योतसना चरण दास महंत वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से भेंट कर कुशल क्षेम पूछा उनके साथ सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद राठौर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में थे मड़वारानी सेवा समिति झीका महोरा की ओर चुनरी भेट कर वही समिति के सदस्य सचिव रेवा राम चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष सहस राम कौशिक सुखदेव कैवर्त रामायण कंवर पुजारी सुरेन्द्र सिंह कंवर रघुनंदन कंवर संतोष कंवर संतोष देवांगन लक्ष्मीकांत राठौर रामलाल कंवर आदि सदस्यों ने स्वागत किया