मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 
मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । जिले में  पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 13 अक्टूबर 2024 को 46 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 9,20,000 रुपये के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली अर्टिगा कार (क्रमांक CG 28K 4790) को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई जिले में ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ पहली बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के तहत पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार में 46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसके बाद कार में सवार सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

आनंद उर्फ भूरू यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मल्हापारा मुंगेली
संदीप गोस्वामी, उम्र 21 वर्ष, निवासी बुधवारी बाजार मुंगेली
सुनील जायसवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी नंदी चौक मुंगेली
प्रिंशु गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी गोलबाजार मुंगेली
आसुतोष जायसवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली, पुलिस ने इस कार्रवाई में 9,20,000 रुपये की ब्राउन शुगर, अर्टिगा कार और अन्य सामान जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 17,88,000 रुपये बताई जा रही है। इस सफलता में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, जरहागांव थाना प्रभारी सुशील बंछोर और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।