कोरबा पोषण से संबंधित स्थानीय खाद्‌य पदार्थों के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई

 
धनंजय जांगडे रिपोर्ट 24 सितंबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा  बरपाली परियोजना अंतर्गत 184 आंगनबाडी केन्द्रों में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 0 से 6 वर्ष बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं को पोषण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी जा रही है। दिनाँक 12 से 23 सितंबर तक पोषण अभियान के तहत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमे 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन, उंचाई, लंबाई नापकर उनके पोषण स्तर की जांच की गई। जिन बच्चों का उम्र अनुसार वजन कम है उन बच्चों के देखभाल व खानपान पर विशेष ध्यान देने की जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है, इसी तारतम्य मे करतला ब्लाक के बरपाली परियोजना अंतर्गत कनकी सेक्टर के तरदा पंचायत के बैगापाली ग्राम के सक्षम आंगनवाड़ी केन्द्र मे वजन त्यौहार व पोषण से संबंधित स्थानीय खाद्‌य पदार्थों के संबंध में प्रदर्शनी लगाकर हितग्राहियों में जनजागरुकता लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पटवारी श्री पुष्पराज सिंह जी अधिकारी वन विभाग से सुनील कुमार यादव जी प्राथमिक शाला बैगापाली के शिक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप राठौर जी, पर्यवेक्षक श्रीमती शैलेन्द्री साहू जी, ग्राम पंच श्री प्रकाश दास महंत जी तथा ग्राम पंचायत तरदा के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ईश्वरी बाई, रानू ज्वाला, शिवरात्रि चौहान, पुष्पा पटेल, सुमन जायसवाल,सावित्री पाटले, बबली महंत, सहायिका अनिता महंत एवं ग्राम के समस्त हितग्राही माताओं, किशोरी बालिकाओं के साथ प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों अभिभावकों की उपस्थिती रही। कार्यक्रम में मुख्य आकषर्ण का केंद्र रेडी टू ईट व स्थानीय खाद्य पदार्थों का प्रदर्शनी लगाई गई, आगन्तुकों को उन खाद्य सामग्री से मिलने वाले आवश्यक आयरन,विटामिन्स, प्रोटीन्स, मिनरल्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।