निस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा कोरबा जिला हाई स्कूल प्रांगण ग्राम - फरसवानी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें 157 युनिट रक्तदान संपन्न हुआ ,जिसमें रायगढ़ जिले से मजदूर एकता सेवा समिति छाल क्षेत्र के सदस्यों ने रक्तदान किया ,साथ ही साथ निस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यों ने छाल क्षेत्र से आए हुए रक्त वीरों को साल,श्रीफल का पौधा व मोमेंटो प्रस्पति पत्र देकर सम्मानित किया *
जिसमें छाल क्षेत्र के सदस्यों के नाम अजय सिंह ठाकुर अध्यक्ष ,बालिंदर ठाकुर सचिव, चितेश साहू ,नटवर लाल पटेल ,अरबाज खान, किशन यादव,देवेंद्र कर्ष,ठाकुर राम , पुनी राम पटेल,गंगाधर खुटे, लव पटेल,यशवंत चौहान, बाबा रात्रे, पुष्पाल दास,मोनू खान ,सरोज साहू ,डमरू चंद्रा ,नकुल गोड़ बोधन चौहान सभी सदस्यों ने रक्तदान किया।