छातापाठ में धूमधाम से किया गया भोजली विसर्जन

धनंजय जांगडे रिपोर्ट 20 अगस्त 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा. करतला  जिले के करतला विकासखंड के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत जामपानी के आश्रित ग्राम छातापाठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने रीति रिवाज बाजे गाजे के साथ भोजली गंगा भोजली गंगा लहरा तिरंगा हो भजन के साथ भोजली दाई का विसर्जन किया गया जिसमें गांव के साधुराम पटेल दया पटेल दिलीप बियास बाबूराम पटेल प्रेम कुमार देबि कन्हैया जितेन्द्र शिव रामायण पटेल एवं गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे!