अरविंद कुमार, ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
मुंगेली । छत्तीसगढ महिमा । जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही, ATM लूट के एक मामले में शामिल आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी
पुलिस ने विभिन्न मामलों में चोरी हुई मोटरसाइकिलों की रिपोर्ट मिलने के बाद जांच शुरू की थी।
- प्राथमिकी 328/2024: संतोष कुमार पटेल की मोटरसाइकिल (CG10 EN 2857) 8 अगस्त को चोरी हो गई थी।
- प्राथमिकी 329/2024: शशांक पाटकर की मोटरसाइकिल (CG 28 B 2859) 31 जुलाई को चोरी हुई।
- प्राथमिकी 330/2024: रिजवान मोहम्मद की मोटरसाइकिल (CG 28 K 9420) भी 31 जुलाई को चोरी हो गई थी।
- प्राथमिकी 331/2024: हरीश चंद पटेल की रेंजर साइकिल (कीमत 8000 रुपये) 8 अगस्त को चोरी हुई।
जांच के दौरान, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर के माखनबाड़ा से शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शिवकुमार ने मुंगेली में सभी मोटरसाइकिलों की चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की और तखतपुर और बिलासपुर में भी चोरी करने की बात कबूल की। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो और आरोपियों, श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद की गई मोटरसाइकिलों की कुल कीमत लगभग 2,28,000 रुपये बताई जा रही है।
ATM लूट का प्रयास विफल
20 अगस्त 2024 को मुंगेली के बलानी चौक स्थित एक ATM में सैय्यद उसमान अली 2000 रुपये निकाल रहे थे, तभी आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्भकार ने ATM लूटने का प्रयास किया। आरोपी ने ATM छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन समय पर पुलिस को सूचित कर दिया गया और आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल, लूटा गया ATM और मोबाइल जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।