सक्ति (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई 2024,
गत दिनों जिला सक्ति के ग्राम पंचायत पलाडी कला में योग दिवस मनाया गया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में महिला समूह की महिलाओं द्वारा योग की महत्वपूर्ण जानकारी आम जनता ग्रामवासियो को देते हुए कहा कि नित्य योग करने से स्वास्थ अच्छे रहते हैं और लोग कम बीमार पड़ते हैं। सभी करें योग और रहें निरोग इस संदेश को उपस्थित लोगों को दी गई। ग्राम पंचायत पलाडी कला में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सरपंच उमा देवी बरेठ,पंचाग्राम सचिव प्रमोद साहू, रोजगार सहायिका रेशमा साहू, पुष्पा साहू, कुन्ती साहू,पूनम साहू कृषि सखी,पशु सखी कमला साहू, नवकूट्म ग्राम संगठन के सचिव कमलेश्वरी साहू, सुशीला बरेठ,श्याम बाई साहू सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचें महिला समूह के सदस्य गण और ग्राम पलाडी कला के महिला गण योग दिवस में उपस्थित रहीं।