हरदीबाजार - बलौदा मुख्य मार्ग में कोल ट्रांसपोर्टिंग से भारी जाम,दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

       कुंवर सिंह राज
 हरदीबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2024, कोरबा जिले के दीपका एवं गेवरा खदान से कोयला ट्रकों में भर कर हरदीबाजार - बलौदा से होते हुए फैक्ट्रियों में जाती है,लेकिन बरसात के  मौसम में और वाहन चालकों की लापरवाही शासन - प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आए दिन भयानक जाम लगते रहते है,जिससे राहगिरों  स्कूली छात्र ग्रामीण जनों को आवागमन करने में हमेशा उनको जान और माल दोनो का खतरा बना रहता है।आज की स्थिति मे मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित है,जिसमें यात्री बस,स्कूल बस व अन्य फंसी हुई वाहन अधिकारी, कर्मचारी,मजदूर सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर SECL प्रबंधन,कोल परिवहन की घोर लापरवाही दिखाई दे रहा है।
हरदीबाजार से बलौदा मुख्य मार्ग में अगर कोई भी दुर्घटना होती है।तो इसकी जिम्मेदारी SECL दीपका गेवरा की होगी। विभाग और शासन - प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।
ताकि आवागमन की सुव्यवस्था हो सकें और दुर्गम पथ को सुगम बनाया जा सकें,जिससे आए दिन हो रहें सडक दुर्घटना से लोगों की सुरक्षा हो सकें।