एस.ई.सी.एल.प्रभावित क्षेत्र में धूल से फैल रहे बिमारी,हो रहे रोग ग्रस्त ग्रामीण परेशान

     चंद्रवती बंजारे 
कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जुलाई 2024, 
दीपका/गेवरा कोयला खदानों में कार्यरत कर्मचारियों का रात दिन आवक जावक इस मार्ग पर लगी हुई है। गर्मियों के दिनों में रास्ता से उड़ने वाले धूल विकराल रूप धारण कर लेती है।और आसपास के  क्षेत्रों को प्रदूषण से प्रभावित कर देती है। क्षेत्र में प्रदूषण फैलने से आम लोगों गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है,अत्यधिक वातावरण प्रदूषण होने व मार्ग से उड़ने वाले धूल,मिट्टी के कण वहां प्रभावित क्षेत्र के घरों में घुस रहे हैं। प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं के कारण आज वर्तमान में कोरबा जिले के सभी सड़कों में लोग हो रहे गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं और अपने कार्यों के उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करते हुए एक प्रकार से आम जानता की शोषण की जा रही है। देखने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन इस मार्ग की मरम्मत करवाती है कि नहीं।