मलगाँव में ग्रामीणों पर भारी अत्याचार,बाप की हालत गंभीर युवा आपाहीच

        प्रमोद कुमार बंजारे
 कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जून 2024,
ग्राम पंचायत मलगाँव तहसील व थाना दीपका जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में रहने वाले हरिशचंद्र महिलांगे की मकान को जबरजस्ती तोड़ दिया गया। विरोध करने पर एसईसीएल द्वारा डराया धमकाया गया। 
लेकिन हरिशचंद्र महिलांगे ने अपने घर को बचाने के लिए खड़े रहे। जब शाम हुआ तो सभी अपने - अपने जगह पर चले गए। लेकिन आधी रात को एसईसीएल के कुछ अधिकारी कर्मचारी डोजर से हरिशचंद्र महिलांगे के घर क तोड़ दिए जिसका अत्याचार का शिकार पूरा उनके परिवार हुआ है। घर में 07 सदस्य हैं जिसमें हरिशचंद्र के पिता,माता, पत्नी और 03 बच्चे रहते है।जिसमे कमाने वाला कोई नही है। मजबूरीवस उनके माता कोई होटल में बर्तन धोने जाती है जिससे उनके घर में चूल्हे जलते है । कभी - कभी ऐसा होता है की रात में खाली पेट ही उनके परिवार को सोना पड़ता है। 
हरीशचंद्र ने बताया कि मैने आजाक थाना कोरबा और मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र बना कर दिया हूं। शासन प्रशासन को आपार आग्रह करता हूँ की मेरे समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करे। यह कहना हैं एक पीड़ित परिवार के मुख्या की।