सरायपाली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2024, महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्र सरायपाली की प्रथम महिला विधायक श्रीमती चातुरी नंद कल 28 जून 2024 को एक दिवसीय आमरण अनसन पर बैठेंगी। सूचना जारी करते हुए बताया कि सरायपाली क्षेत्र में नगर पालिका सरायपाली अंतर्गत गौरव पथ निर्माण की जा रही हैं जिसकी अनियमितता की उच्च स्तरिय जाँच एवं समय सीमा में कार्य को कराया नहीं जा रहा है। सरायपाली क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सुधार एवं इसके अलावा जल जीवन मिशन अंतर्गत लेट लतीफ कार्य को लेकर ग्रामीणों जनों में पानी की किल्ल्त को लेकर सरायापाली विधायक श्रीमती नंद एक दिवसीय आमरण अनसन पर बैठेंगी।