
जांजगीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2024, क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार से बारिश आते ही मगरमच्छो के बच्चे जाली से बाहर निकलने लगे है।
मिली जानकारी अनुसार मगरमच्छ तलाब किनारे अंडा देते हैं जो बारिश आते ही बिजली की कड़क से अंडा फूट जाता है। जिससे मगरमच्छ के छोटे बच्चे जाली से बाहर निकल आते है क्रोकोडायल पार्क के चारो किनारे में मगरमच्छ के बच्चे मिलते ही रहता है जिसे पार्क में छोड़ा जाता है। ऐसे ही मगरमच्छ के बच्चे कोटमी सोनार के अन्य तालाबो में भी पहुंच जाते जो कुछ समय बाद बड़ा हो जाता हैं। जिससे कोटमी सोनार के ग्रमीणों को तालाबो में स्नान करना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटमी सोनार जगत तलाब में विगत 06 माह से एक बड़ा मगरमच्छ आ गया है जो जगत तलाब में तैरते रहता है वही ग्रामवसी तलाब में मजबूरी वश निस्तारी कर रहे है। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद मगरमच्छ को संरक्षित करने कोई प्रयास नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जगत तालाब से मगरमच्छ को संरक्षित करने की मांग किये हैं।वन विभाग द्वारा क्रोकोडायल पार्क में 05 लेयर में जाली लगाया गया है उसके बाद भी मगरमच्छ का बच्चा बाहर निकल रहा है। रात को कर्रानाला बांध से एक विशालकाय मगरमच्छ स्टेशन मोहल्ला के बस्ती में घुस गया था। जिसे ग्रामीणों के सूचना पर रात्रि में पहुंच कर चौकीदार परमेश्वर दास,मनीष गेंदले,फिरत पटेल के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ कर क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया। वन विभाग द्वारा क्रोकोडायल पार्क के लिए चार पहिया वाहन खरीदी की गई हैं क्षेत्र में मगरमच्छ मिलने पर चार पहिया वाहन का जरूरत पड़ता है लेकिन अधिकारियों द्वारा क्रोकोडायल पार्क के लिये ख़रीदी किये गए वाहन को अन्य वन क्षेत्र में रखा गया है। जिससे रात्रि में रेस्क्यू किये गए मगरमच्छ को ठेका से परेशनियों के साथ बड़ी मशक्कत से पार्क लाया गया।