ग्राम पंचायत मुड़ापार के बोर खनन में भ्रष्टाचार,चढ़ा घुसपेठियों के हत्थे

   चंद्रवती बंजारे 
हरदी बाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जून 2024,
ग्राम पंचायत मुड़ापार पोस्ट कोरबी थाना हरदी बाज़ार ब्लॉक व जनपद पंचायत पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में शासन - प्रशासन द्वारा ग्राम विकास कार्यों के लिए कई लाखों रूपये विभिन्न मदों से राशि स्वीकृति किया गया है। पेय जल की समुचित व्यवस्था करने बोर खनन ग्राम पंचायत मुड़ापार के धौराभांठा मोहल्ले में किया गया हैं। जिसे यहां के जनपद पंचायत सदस्य के द्वारा करवाया गया,जिसका विरोध ग्रामवासियों ने किया है।विरोध करने पर जनपद पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम वासियों को गुमराह कर दिया गया हैं ग्राम वासियों का कहना था कि जहाँ पर भरपूर पानी की व्यवस्था है। वही पर बोर खनन करवाया जाए। क्योकि यहां पर कई बोर खनन करवा कर देख चुके हैं। लेकिन यहाँ पानी निकलता ही नही है। तभी जनपद पंचायत सदस्य भवानी राजेश राठौर द्वारा ग्रामीणों को यही के लिए ले आउट हो चुका है उधर नही लेजा सकते बोला गया।
जो हाल में बोर खनन किया गया है। बोर खनन नकली दस्तावेज दिखा कर शासन - प्रशासन और ग्राम वासियों को गुमराह किया जाता रहा। जिसका स्वीकृत राशि 02 लाख रुपये है। बोर खनन् के नाम पर लाखो का गमन किया गया हैं। अभी ग्रामीणों को मजबूर होकर टेंकर से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।