पामगढ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जून 2024,
जांजगीर - चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद में राशन कार्ड के लिए प्रतिवेदन में हस्ताक्षर करने के लिए पटवारी द्वारा 300 सौ रुपये रिश्वत मांगे जाने का वीडियो प्रसारित हुआ। पटवारी वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि उनके एक दस्तखत से जिंदगी भर फ्री में चावल पाएंगे और अभी 300 सौ रुपये देने में इन्हें तकलीफ हो रही है। जानकारी के अनुसार पामगढ़ तहसील अंतर्गत नगर पंचायत खरौद में पदस्थ पटवारी पदुम लाल भगत से नगर पंचायत खरौद के एक व्यक्ति से राशन कार्ड के प्रतिवेदन में हस्ताक्षर के लिए 300 सौ रुपये रिश्वत मांगे जाने का वीडियो प्रसारित हुआ। उस व्यक्ति ने वीडियो का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। विडियो प्रसारित होते ही यह बात अधिकारियों तक भी पहुंच गई। अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य ने इस मामले में पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश एस.डी.एम.पामगढ को दिया। ज्ञात हो कि उक्त पटवारी को धान खरीदी के दौरान नशे में पाए जाने पर अपर कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश भी दिया था। नगर वासियों ने उस पटवारी को बहाल कर फिर से नगर में पदस्थ करने की मांग की थी और पटवारी को वहीं बहाल कर दिया गया था। इस बार पटवारी का नया कारनामा सामने आया है। हालांकि प्रसारित विडियो में जिससे रिश्वत की मांग की जा रही है उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
जांच में ही उसका नाम स्पष्ट हो सकेगा।
एस.डी.एम.पामगढ़ ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब
पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का विडियो उनके पास भी आया है। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने पटवारी पदुमलाल भगत को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वहीद उर्र रहमान एस.डी.एम.पामगढ़