पुलिस विभाग की व्यवस्था में प्रशासनिक कसावट लाने रायपुर जिले के 20 निरीक्षकों का किया गया तबादला

  • CG Police Trasnfer: पुलिस विभाग में फेरबदल, रायपुर जिले के 20 निरीक्षकों का देर रात हुआ तबादला, देखें लिस्‍ट
               प्रतीकात्‍मक चित्र 
रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जून 2024, लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आचार संहिता समाप्‍त हो गए है। इसी के साथ एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। रायपुर जिले में निरीक्षकों का तबादला (Transfer In CG Police) कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निरीक्षकों के ट्रांसफर देर रात जारी की।
जिले रायपुर के 20 निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सूची जारी कर रक्षित आरक्षित केंद्र सहित थाना व यातायात व्यवस्था में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तबादला आदेश जारी किया है। जाने किसको कहां मिला पदस्थापना।                                             अधिकारी का नाम वर्तमान व नवीन पदस्थापना

मल्लिका बैनर्जी तिवारी रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी पंडरी, सुनील दास रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी आमानाका,राजेंद्र दीवान रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी धरसींवा,विशाल कुजुर रक्षित केंद्र यातायात,दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आमानाका से थाना प्रभारी कबीर नगर, दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज से थाना प्रभारी खरोरा,लखन लाल पटले थाना प्रभारी सरस्वती नगर से थाना प्रभारी गंज,जितेंद्र ऐसैय्या थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा से थाना प्रभारी गोबरा नवापारा,राजेश सिंह यातायात थाना प्रभारी आरंग,शिवेंद्र राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा से थाना प्रभारी डी.डी. नगर,सुरेंद्र श्रीवास्तव थाना प्रभारी खरोरा से थाना प्रभारी सरस्वती नगर,अविनाश सिंह थाना प्रभारी डी.डी. नगर से थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा,सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी आरंग से प्रभारी जिविशा,श्रुति सिंह थाना प्रभारी खम्हारडीह से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष,डीसीबी, डीसीआरबी,मनोज नायक थाना प्रभारी मौदहापारा से प्रभारी शिकायत शाखा सीसीटीएनएस,शील आदित्य कुमार सिंह थाना प्रभारी पंडरी यातायात,रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर यातायात,सिद्धेश्वर प्रताप सिंह यातायात थाना प्रभारी अभनपुर,यामन देवांगन थाना सिविल लाइन से थाना प्रभारी मौदहापारा,नरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी जिविशा, कंट्रोल रुम थाना प्रभारी खम्हारडीह उक्त स्थानों में नवीन पदस्थापना की गई हैं।