
जिला जांजगीर चाम्पा के मुलमुला थाने क्षेत्र में जगह - जगह जुए का फड़ चल रहा है। जिसमें स्थानीय सहित पड़ोसी जिले के जुआरी दांव लगाने पहुंच रहे हैं। जिस पर पुलिस जुआरियों तक नहीं पहुंच पा रहें है।
ग्राम पंचायत चोरभट्टी में जुए का फड़ लगता है।
फड़ में रोजाना लाखों रूपए का दांव लगाया जा रहा है। लंबे समय से पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण जुआरी फिर लगातार सक्रिय होते जा रहें हैं।
जुए के साथ शराब मटन खरीदी बिक्री जोरों पर
पुलिस की उदासीनता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब की खरीदी - बिक्री का क्रम जारी है, तो वहीं रोजाना बड़ी संख्या में जुए का फड़ लग रहा है। ग्राम चोरभट्टी में प्रतिदिन जुए का बड़ा फड़ लगा रहा है, जिसमें दांव लगाने अन्य जिले से भी जुआरी अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। क्षेत्र में जगह बदल - बदल कर जुए का फड़ लगया जा रहा है। जिसमें रोजाना लाखों रूपए का दांव लगाया जा रहा है। जुआरियों के लिए सभी तरह की खान - पान की व्यवस्था संचालकों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
जुआरी लोगों के लिए बीड़ी सिगरेट पान गुटखा
की रहता हैं व्यवस्था
संचालकों द्वारा यहां पहुंचे जुआरियों के लिए मटन,मुर्गा सहित नशा करने वालों के लिए बीड़ी,सिगरेट, पान, गुटखा सहित शराब की व्यवस्था किया जाता है। साथ ही यहां लग रहे फड़ की जानकारी सार्वजनिक न हो सके, इसके लिए मौके से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति द्वारा निगरानी किया जाता है। ताकि यहां पुलिस और दूसरा व्यक्ति पहुंचे तो उसकी सूचना फड़ में दांव लगा रहे जुआरियों को दिया जा सके।
आदर्श थाना मुलमुला के कई स्थानों में चल रहें जुए का खेल
जिले जांजगीर चाम्पा के अंतिम छोर मुलमुला थाना जिला बिलासपुर के सीमा पर लगा हुआ हैं।
जिसके फायदे उठा कर वहां के जुवारी आसानी से मुलमुला थाने क्षेत्र के कई स्थानों में चल रहें लाखों की जुए फड में पहुंच जाते हैं। पुलिस से भी शातिर हो रहें हैं जुवारी उन तक कोई न पहुंचे,ऐसा कई मुकबीर लगा जुवारी पुलिस को चकमा देते आ रहें हैं।
मुलमुला थाने के पुलिस को चल रहें क्षेत्र में जुए को रोकने सख्त कदम उठाना चाहिए,ताकि पुलिस थाने की नांक के नीचे अवैध जुए खेलाए जाने की आरोप न लगे।
देखना होगा की लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित मुलमुला थाने क्षेत्र में चल रहें अधिक जुए की खेल पर पुलिस क्या कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं।