बालौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मई 2024, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म,कर्म, तपो, महिमा, परम पवन दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम पर्यटन स्थल पर स्थित अमर गुफा में जैतखाम को काटकर फेंकने और वहां के गेट को तोड़ने के विरोध में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज लामबंद हो गए है।सतनामी समाज के पर्यटन स्थल गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में निर्मित जैतखाम और गेट में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध।

भाजपा की सरकार में जैतखाम सुरक्षित नहीं : विधायक श्री साहू लवन से 30 किलोमीटर दूर गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित ग्राम महकोनी के अमर गुफा में 15 मई को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मदिरापान कर शराब की बोतले, डिस्पोजल को फेंकने जैसे घिनौने हरकत औरअमर गुफा के ठीक सामने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जैतखाम को तोड़कर आरी से काट दिया गया है, जिसको लेकर सतनामी समाज में भारी आक्रोश है। वहीं इस निंदनीय घटना को लेकर कसडोल विधायक संदीप साहू आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंचते हैं। इतने बड़े जन आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु होने के बावजूद स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा कोई बेहतर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का ही यह परिणाम है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमर गुफा का मेन गेट को तोडा गया है। वहां मदिरापान कर शराब की बोतलों को फेंकना व अमर गुफा के सामने बाबा जी की जैतखाम को तोड़कर आरी से काटा गया जो निंदनीय है। सतनाम धर्म का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि बिना देर किए तत्काल उस अज्ञात व्यक्ति को खोज कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि आने वाले दिनों में ऐसा घटिया कृत्य किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी के आस्था के स्थान पर ना किया जा सके। हमारा गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत विश्व में हम सभी के आस्था का केंद्र है। जहां हम सबके परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का तपोभूमि स्थित है उस स्थान के समीप इस प्रकार की कृत्य घटना होना निश्चित ही शासन प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। कुछ ही दिनों में जमीनी स्तर पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीकसडोल विधायक संदीप साहू ने गिरौदपुरी थानेदार को दूरभाष से संपर्क कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की किया मांग। गिरौदपुरी धाम में रोड जाम करने की स्थिति बना,जहां पर पुलिस बल,प्रशासनिक अमला और उच्च अधिकारी के साथ कई विभागीय लोग भी तैनात रहे। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त कर सतनामी समाज को अपमानित करनें का प्रयास किया गया है,जिसे सतनामी समाज को आहत हुआ है। इसी बात का अनुकरण करते हुए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक बालौदाबाजार को अति शीघ्र असामाजिक तत्व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी करने की बात सतनामी समाज के लोगों ने की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डा.सनम जांगड़े पूर्व विधायक बिलाईगढ़ एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बालौदाबाजार,देवेंद्र चतुर्वेदी,मोहन बंजारे,गणेश बघेल, डीके पात्रे,सागर सतनामी,अजय बघेल,शांति पात्रे, सुशील बंजारे,नरोत्तम बघेल,पी.डी.जहरीले सहित सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।