गिरौदपुरी धाम स्थित अमर गुफा के जैतखाम और गेट को तोड़फोड के विरोध में सतनामी समाज लामबंद

naidunia_image

बालौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मई 2024, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म,कर्म, तपो, महिमा, परम पवन दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम पर्यटन स्थल पर स्थित अमर गुफा में जैतखाम को काटकर फेंकने और वहां के गेट को तोड़ने के विरोध में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज लामबंद हो गए है।सतनामी समाज के पर्यटन स्थल गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में निर्मित जैतखाम और गेट में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध।