मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 मई 2024, रेत का अवैध उत्खनन एवं बिना रायल्टी पर्ची के परिवहन करने वाले 05 हाइवा, 03 टैक्टर पर मस्तूरी तहसीलदार माया आंचल लहरे ने कार्रवाई किया । जब्ती बना कर वाहनों को पचपेड़ी थाने को सौंप दिया गया। कलेक्टर अवनीश शरण व एसडीएम अमित कुमार सिन्हा के निर्देश पर तहसीलदार माया अंचल लहरे के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मनवा में शिवनाथ नदी से 03 टैक्टर रेत अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था और वहीं पर बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से रेत से भरी 05 हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीपी O910, सीजी 22 जे 3302, सीजी 10 एके 8539, सीजी 10 बीएस 9529, सीजी 22 यू 3331 परिवहन करते पाया गया। इस दौरान 08 अवैध रेत से भरी गाड़ी को रात 10 बजे जब्त किया गया। राजस्व एवं खनिज मामले में कार्रवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग की संयुक्त टीम,राजस्व निरीक्षक,पटवारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। सभी वाहनों को जब्त कर पचपेड़ी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।