
मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 मई 2024,
जिला सक्ती के विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम रनपोटा, देवगांव क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का भण्डारण करने संबंध में शिकायत कलेक्टर किया गया था। जिसकी जांच का निर्देश कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को दिया था। खनिज विभाग की टीम ग्राम देवगांव एवं रनपोटा पहुंचे और निरीक्षण किया तो देवगांव में 28 हाईवा और रनपोटा में 32 हाइवा रेत अवैध रूप से भंडारण किया हुआ पाया गया। अवैध रेत भंडारण के संबंध में छ.ग. साधारण रेत (उत्खन्न एवं व्यवसाय) भण्डारण नियम 2009 एवं गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्रवाई की गई।