चंद्रदेव राय संसदीय सचिव ग्रा.पं.परसाडीह के निर्माण विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 अक्तूबर 2023, चंद्रदेव राय पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता एवं बिलाईगढ़ के प्रथम स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारा ग्राम पंचायत परसाडीह में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 04 निर्माण विकास कार्य 10 लाख रूपए की लागत की लोकार्पण करेंगे। जिनमें सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद सतनामी समाज के गुरूमाता ममतामयी मिनी माता की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए एवं  पुलिया निर्माण कार्य 01 लाख रूपए शामिल हैं। श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर द्वारा लोकार्पण कराने लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसकी पहल आज होने जा रहा हैं। 2010 से निर्विवादित बड़े नवा तालाब नहर पार के पास प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन निर्माण स्थल पर उक्त निर्माण विकास कार्यों को कराया गया हैं।
जिसे सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर सतनाम प्रचारक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के कार्यालय के रूप में संचालन किया जाएगा।