मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 सितंबर 2023,
कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा ज्ञान सागर विद्या मंदिर में एक दिवसी जूनियर स्तरीय कबड्डी का आयोजन किया गया।
कबड्डी को लेकर खिलाड़ी और दर्शकों के मन में बड़ा ही उत्साहित नज़र आए, बिना पलक झपके हर छोटे बड़े उम्र के लोग टक लगाए देखते रहे,रिमझिम बारिश भी किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं कर पाए।
16 गांव से पहुंचे टीम खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से वाह वाही लूटते रहे लोगों से तालियां बटोरते रहे, यह सिलसिला दे रात तक चलते रहे, शांति ढंग से खेल चलता रहा खिलाड़ी अपने लक्ष्य को शांति ढंग से प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए बेहद आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे। केमलता दिलीप साहू के द्वारा प्रथम ईनाम 1500 नगद और सील्ड प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार 1000 नगद और सील्ड सचिव केदार साहू द्वारा दिया गया, तृतीय पुरस्कार 500 नगद और सील्ड उपाध्यक्ष लाला साहू के द्वारा दिया गया,कोच के सम्मान रूपेंद्र साहू,मुकेश साहू के द्वारा किया गया। इस बीच ग्रामीण जन गोवर्धन,देव चरण साहू,लेखराम शिवारे,कौशल साहू, कांतू साहू,दानी साहू,सिद्ध राम साहू, जगन्नाथ साहू, गजानंद साहू,कल्लू निषाद,राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष केमलता दिलीप साहू, उपाध्यक्ष लाला साहू,सचिव केदार साहू, सहसचिव मुकेश साहू, रूपेंद्र साहू, देवराज साहू, रामायण साहू,योगेश्वर साहू, लाला साहू,देवराज साहू, रोशन साहू, मुनीराम साहू, उमाशंकर साहू,मुकेश साहू, रोशन साहू आदि उपस्थित रहे।