
गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 सितंबर 2023, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा सहा.उप.निरी.राजेन्द्र पाटिल के नेतृत्व में सूचक बसंन बाई यादव निवासी सोनाखान के घर में घुस कर चोरी करने वाला आरोपी पंकज पटेल पिता रामभजन उम्र 23 वर्ष निवासी भिथिडीह थाना पिथौरा जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के कुल 21 नग सोने कि पत्ती कुल 08 ग्राम किमती 40,000 व नगदी 1350 को जप्त किया गया है। आरोपी को अपराध नं. 473/23 धारा 457, 380 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।मामले का विवरण इस प्रकार है कि गत दिनाँक 17.08.2023 को प्रार्थीया बसंन बाई यादव थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17.08.2023 के रात घर के पेटी में रखे सोने व नगदी रकम को अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड कर चोरी कर ले गया। की रिपोर्ट पर चौकी में अपराध क्र. 473/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जिले में हो रही चोरी की घटना को रोकने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी हुआ के एक व्यक्ति सोना बेचने के फिराक में घूम रहा है। प्राप्त सुचना से अवगत कराकर स्टाफ के साथ ग्राम भिथिडीह में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को 08 नग सोना पत्ती किमती ₹40,000 /- व नगदी ₹1350/- के साथ पकड़ा* गया, जो अपना नाम पंकज पटेल पिता रामभजन पटेल उम्र 23 साल निवासी भिथिडीह थाना पिथौरा व जिला महासमुंद का रहने वाला बताया, जिसे दिनांक 10.09.2023 को आरोपी पंकज पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि राजेंद पाटिल, प्रधान आरक्षक महेंद जोगी, आरक्षक दीपक कुर्रे, प्रिवेंकर कुमार का सराहनीय योगदान रहा।